Friday, January 1, 2010

वेवोसौर नि:शुल्क (मुफ्त) एडिटिंग सॉफ्टवेर

वेवोसौर एक वेव एडिटिंग सॉफ्टवेर है जो मुफ्त में उपलब्ध है। इसको आप वेव फाइल (wave file) अथवा एमपीथ्री फाइल (MP3 File) प्रोसेस या एडिट करने के प्रयोग में ला सकते हैं। इसमें कट, कॉपी और पेस्ट जैसे प्रावधान हैं जो आपको किसी भी प्रकार की ऑडियो फाइल को एडिट करने मैं मदद कर सकता है। वेवोसौर में वीएसटी (VST) प्लगइन, एसीओ (ASIO) ड्राईवर, अनेक चैनल (Multichannel) वाली वेव फाइल एवं रियल टाइम एफ्फेक्ट प्रोसेसिंग करने की क्षमता है।

इस प्रोग्राम की खासियत है की इसको इन्स्टाल करने की कोई ज़रुरत नहीं है। आपको सिर्फ एक फाइल डाउनलोड करनी है और बस वही फाइल रन करने से प्रोग्राम चालू हो जाता है। ये प्रोग्राम रजिस्ट्री में भी किसी प्रकार की एंट्री नहीं बनता है। वेवोसौर एक पोर्टेबल प्रोग्राम के रूप में काम करता है।


इसको आप विंडोस ९८ (Windows 98), एक्सपी (Windows XP) एवं विस्ता (Vista) में चला सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इस सॉफ्टवेर की वेबसाइट या होमपेज पर जा सकते हैं। इसकी विस्तृत कार्य क्षमता की जानकारी हेतु आप इस प्रोग्राम की वेबसाइट में फीचर पेज पर जाएँ।

सॉफ्टवेर का नवीनतम वर्जन है १.०.८.० जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

आशा है की यह प्रोग्राम ऑडियो के क्षेत्र में कार्य करने वाले काफी लोगों के काम आयेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts